LPG Gas Subsidy 2025: गैस सब्सिडी पाना हुआ आसान, जाने कैसे आएगा सब्सिडी का पैसा

LPG Gas Subsidy 2025: प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को सरकार द्वारा एक बार फिर से शुरू किया गया हैं। भारत सरकार द्वारा हाल ही में इस योजना के तहत 30 लाख महिलाओं के बैंक खातों में रसोई गैस सब्सिडी के कुल 46.94 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं। सब्सिडी की यह राशि गैस सिलेंडर भरवाने के बाद सीधे अकाउंट में ट्रांसफर होती हैं।

भारत सरकार ने Pradhan mantri Ujjawala Yojana को हाल ही में फिर से शुरू किया है। जिसके तहत नए गैस कनेक्शन भी दिए जा रहे हैं ,और पुराने गैस कनेक्शन वाले ग्राहकों को भी गैस सब्सिडी दी जा रही हैं। इस योजना के शुरू होने से महिलाओं को आर्थिक सहायता मिलेगी तथा खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन का उपयोग भी कर सकेंगी।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana का उद्देश्य

PM Ujjawala Yojana की शुरुआत वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार द्वारा की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य गरीब परिवाओं की महिलाओं को स्वच्छ एवं धुंआ रहित ईंधन की सुविधा प्रदान करना था। परंपरागत तरीके से जलने वाले चूल्हे से निकलने वाले धुएं की वजह से महिलाओं को फेफड़ों और आंखों की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। इसी समस्या का समाधान निकलने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना शुरू की जिसके तहत ग्रामीण और पिछड़े इलाकों की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए था गैस भरवाने पर सब्सिडी दी गई। यह योजना देश के हर राज्य में लागू की गई है, लेकिन सब्सिडी की राशि अगल अगल राज्य के हिसाब से अलग अलग हो सकती हैं।

LPG Gas Subsidy 2025 के लिए पात्रता

1. निम्नलिखित में से किसी भी श्रेणी से संबंधित वयस्क महिला।

  • अनुसूचित जाति परिवार
  • अनुसूचित जनजाति परिवार
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
  • अति पिछड़ा वर्ग
  • अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई)
  • चाय और चाय बागानों से इतर जनजातियाँ
  • वनवासी
  • द्वीपों और नदी द्वीपों में रहने वाले लोग
  • एसईसीसी परिवार (एएचएल टीआईएन)
  • 14-सूत्रीय घोषणा के अनुसार गरीब परिवार

गरीब परिवारों के लिए 14 सूत्रीय बहिष्करण मानदंडों की घोषणा, आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। उसी घर में कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

PM उज्जवला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक की KYC कंप्लीट होनी चाहिए।
  • राज्य द्वारा जारी राशन कार्ड जिसमें से आवेदन किया जा रहा है/ अन्य राज्य सरकार। दस्तावेज़ पारिवारिक रचना/ आत्म-घोषणा के अनुसार अनुलग्नक I (प्रवासी आवेदकों के लिए)
  • लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों के आधार SI.2 में दिखाई दे रहे हैं।
  • निवास का प्रमाण – आधार को पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के रूप में लिया जाएगा यदि एक ही पते में कनेक्शन की आवश्यकता है। उस मामले में केवल आधार पर्याप्त है।
  • बैंक खाता संख्या और IFSC

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभ

PMUY कनेक्शन के लिए नकद सहायता भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है – रु। 2200 (एक कनेक्शन के लिए 14.2 किग्रा सिलेंडर/ 5 किलो सिलेंडर के लिए 1300 रुपये)। नकद सहायता कवर:

सिलेंडर की सुरक्षा जमा – रु। 14.2 किलोग्राम सिलेंडर/ रु। के लिए 1850। 5 किग्रा सिलेंडर के लिए 950
दबाव नियामक – रु। 150
एलपीजी नली – रु। 100
घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड – रु। 25
निरीक्षण/ स्थापना/ प्रदर्शन शुल्क – रु। 75

इसके अतिरिक्त, सभी PMUY लाभार्थियों को तेल विपणन कंपनियों (OMCs) द्वारा अपने जमा मुक्त कनेक्शन के साथ-साथ पहले LPG Refill और Stove (Hotplate) दोनों के साथ प्रदान किया जाएगा।

Also Read:- घर बैठें नया पैन कार्ड 2.0 के लिए आवेदन करें

How to apply for Pradhan Mantri Ujjawala Yojana

  1. आवेदन के लिए सबसे पहले भारत सरकार की पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट “pmuy.gov.in” पर जाना होगा।
  2. उसके बाद “aaply for new ujjawala 2.0 connection” वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. अब इसमें पूछी गई संपूर्ण है जानकारी भरकर तथा आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म सबमिट करना हैं।

Leave a Comment