RPSC 1st Grade Vacancy 2025: स्कूल लेक्चरर भर्ती का आयोजन जल्द, आवेदन जल्द शुरू

RPSC 1st Grade Vacancy 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हाल ही में आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती के आयोजन हेतु अधिसूचना जारी कर दी है यह भारती कल 3225 पदों पर आयोजित की जाएगी इसके लिए विभाग ने आवेदन शुरू करने की डेट भी निर्धारित कर दी हैं। फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती की लास्ट डेट विषय वार पदों का वर्गीकरण, पात्रता मानदंड एवं ऑनलाइन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी नीचे इस आर्टिकल में दी गई है।

RPSC 1st Grade Vacancy 2025

आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड भर्ती 2025

जो अभ्यर्थी फर्स्ट ग्रेड की तैयारी कर रहे है उनके लिए RPSC विभाग ने नौकरी के दरवाजे खोले है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार 14 अगस्त से 12 सितंबर 2025 के मध्य आरपीएससी के अधिकारी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती कुल 3225 पदों पर 27 अलग अलग विषयों के लिए आयोजित की जा रही है।

आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड भर्ती के लिए आवेदन शुल्क केटेगरी वाईज 600 ओर 400 रुपए रखा है। आवेदन करते समय आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा। अभ्यर्थी की आयु सीमा की बात की जाए तो जिनकी आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है वे इस वेकेंसी के लिए आवेदन कर सकते है। राजस्थान शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम 2021 के नियमानुसार पुरुष अभ्यर्थी को 5 साल और महिला अभ्यर्थी को 10 साल तक की छूट मिल सकती है आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की गई थी।

विषयवार पदों का वर्गीकरण

Subject NameTotal Posts
Hindi710
English307
Sanskrit70
Rajasthani6
Punjabi6
Urdu140
History170
Political Science350
Geography270
Sociology34
Economics11
Public Administration10
Home Science22
Chemistry177
Physics94
Maths14
Biology85
Commerce430
Drawing180
Music7
Physical Education73
Coach (Athletics)2
Coach (Volleyball)2
Coach (Basketball)2
Coach (Handball)1
Coach (Kabaddi)1
Coach (Table Tennis)1
Total3225

Also Read:- पीएम किसान योजना की 20 वीं किस्त के ₹2000 मिलेंगे इस दिन!

RPSC 1st Grade Vacancy 2025 आवेदन प्रक्रिया

जो अभ्यर्थी फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वे RPSC विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर अपनी sso आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकते है। 12 सितंबर को रात्रि 12 बजे के बाद आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आवेदन समय रहते जल्द से जल्द करे

Leave a Comment